Uttar Pradesh

Bhadohi: पूर्व प्रधान पर नाबालिग से छेड़खानी का आरोपPunjabkesari TV

5 months ago

तो सुना आपने ये एक मां का दर्द है... ये एक मां की तड़प है.. जो लगातार आंखों से आंसू बनकर निकल रही है.... लेकिन जब इन आंसुओं को सुनने वाला कोई नहीं मिला तो ये सीधा सड़कों पर उतर गई... और करने लगी विरोध.. देखते ही देखते पूरे गांव वाले विरोध करने लगे लेकिन कोई रास्ता इन्हें नहीं मिला रहा है.. समझ में नहीं आ रहा है कि आगे क्या किया जाए.... दरअसल ये लोग भदोही के गोपीगंज इलाके के रहने वाले हैं.... इनका आरोप है कि इनके गांव में दो दिन पहले इस महीला की बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था... जिस मामले में परिजनों ने कोतवाली में गांव के पूर्व प्रधान और एक युवक के खिलाफ छेड़खानी करने का तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी... लेकिन घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पूर्व प्रधान पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है...