6 बच्चों के Father की प्रेम प्रसंग में हत्या !, गांव की महिला समेत 6 पर आरोप । Basti policePunjabkesari TV
1 month ago बस्ती जिले में बीते तीन दिनों से लापता जितेंद्र का शव तालाब से बरामद हुआ है...मामला कलवारी थाना क्षेत्र का है...जहां थनहवा मुड़ियारी गांव के रहने वाला जितेंद्र शादी शुदा था और उसके 6 बच्चे भी हैं... बताया जा रहा है कि गांव की ही रहने वाली एक महिला शशिकला से जितेंद्र का प्रेम संबंध चल रहा था... परिजनों का आरोप है शशिकला का फोन आया और जितेंद्र घर से मोबाइल से बात करते हुए निकल गया और उस के बाद घर नहीं लौटा... काफी खोजबीन की गई जब वो नहीं मिला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई...तीन दिन बाद जितेंद्र का शव तालाब से बरामद हुआ..