Loksabha Election 2024: एक नजर बस्ती लोकसभा सीट पर ।। Basti Lok Sabha SeatPunjabkesari TV
8 months ago उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक बस्ती लोकसभा सीट है... इस सीट का इतिहास आजादी के बाद से है... साल 1952 में पहली बार इस सीट पर चुनाव हुआ था... जिसमें कांग्रेस के उदय शंकर दुबे यहां से सांसद चुने गए थे... साल 1957 में निर्दलीय राम गरीब इस सीट पर चुनाव जीतकर सांसद बने थे... लेकिन उसी साल यहां पर उपचुनाव हुआ था जिसमें कांग्रेस के केशव देव मालवीय ने जीत दर्ज की थी... साल 1962 का चुनाव भी मालवीय ही कांग्रेस के टिकट पर यहां जीतने में कामयाब हुए थे... साल 1967 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा था... शिव नारायण और अनंत प्रसाद धूसिया ने जीत दर्ज की थी... हालांकि साल 1977 के चुनाव में जनता पार्टी से शिव नारायण यहां से सांसद चुने गए थे... साल 1980 के चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़े कल्पनाथ सोनकर जीते थे... वहीं साल 1984 में कांग्रेस के ही राम अवध प्रसाद सांसद चुने गए थे... साल 1989 के चुनाव में जनता दल से लड़े कल्पनाथ सोनकर ने जीत दर्ज की थी...