Saryu river बरपा रहा है कहर,अब मकानों को अपने आगोश में ले रहा है बाढ़,खुद अपना मकान तोड़ रहे हैं लोगPunjabkesari TV
4 months ago Saryu river बरपा रहा है कहर,अब मकानों को अपने आगोश में ले रहा है बाढ़,खुद अपना मकान तोड़ रहे हैं लोग
#Basti #UPNews #Saryuriver #Flood #Viral
सरयू नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा होने से तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा फिर बढ़ गया है। दुबौलिया, विक्रमजोत और कुदरहा विकास खंड के दो दर्जन से अधिक गांवों में दहशत फैल गई है। कुछ गांव पानी से घिर गए हैं। डीएम- एसपी शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने भी पहुंचे।