MP Shafiqur Rahman का जाना Politics-SP के लिए आघात, Moradabad क्षेत्र में जनता के दुलारे थे BarqPunjabkesari TV
11 months ago उत्तर प्रदेश में सियासत का बड़ा चेहरा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अब इस दुनिया में नहीं रहे.. मंगलवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका इंतकाल हो गया.. बर्क मुरादाबाद क्षेत्र की जनता के दुलारे थे.. उनके प्रति जनता का प्यार ही था, जो वो चार बार संभल सीट से विधायक चुने गए.. इतना ही नहीं इस क्षेत्र की जनता ने उनको 5 बार संसद की दहलीज पर भी चुनकर भेजा.. तीन बार मुरादाबाद सीट तो 2 बार संभल से बर्क साहब सांसद बने..