Uttar Pradesh

Black magicके लिए 4 साल की बच्ची की हत्या,तांत्रिक के साथ मिलकर ताई ने वारदात को दिया अंजाम,खुला राजPunjabkesari TV

1 month ago

Black magicके लिए साल की बच्ची की हत्या,तांत्रिक के साथ मिलकर ताई ने वारदात को दिया अंजाम,खुला राज

 

 #upnews #crimenews #bareliynews

बरेली, इज्जतनगर के शिकारपुर चौधरी में मासूम मिस्टी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव पड़ोस के घर में मिला पड़ोसी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तांत्रिक क्रिया में हत्या करने का संदेह व्यक्त किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य, एडिशनल एसपी मुकेश चंद्र मिश्र समेत अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।