CHC में पति की जगह पत्नी कर रही नौकरी, वाह रे स्वास्थ्य विभाग,मामला खुलने के बाद भी नहीं हुआ ActionPunjabkesari TV
1 month ago #bareily #CHC #UPNews #healthdepartment
बरेली के स्वास्थ्य विभाग में रोज़ कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता है इसी कड़ी में एक खबर बरेली के भोजीपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है जहाँ पर माँ राम देवी निवासी संजय नगर बरेली की 2019 में सेवाकाल में मृत्यु हो जाने के बाद मृत आश्रय की नौकरी उनके पुत्र दिनेश कुमार को मिली थोड़े समय तो वो नौकरी करता रहा लेकिन कुछ समय बाद दिनेश कुमार की जगह उसकी पत्नी राखी राठौर करने लगी विभागीय साँठ गाँठ के चलते वर्षो से यह सिलसिला बराबर चला आ रहा है।यही नहीं सूत्रों की मानें तो दिनेश कुमार ने विकलांग सर्टिफिकेट भी ले रखा है ।