Uttar Pradesh

6 महीने में 234 शिशुओं की मौत,स्वास्थ्य विभाग पर उठे गंभीर सवाल,पंजाब केसरी टीवी की Exclusive पड़तालPunjabkesari TV

1 month ago

बरेली, जब से देश आज़ाद हुआ तब से हम लोग बाल दिवस मनाते चले आ रहे हैं और इस दिवस शिशु और बाल स्वास्थ्य से जुड़ी अनेकों योजनाएं लागू होती लेकिन जब पंजाब केसरी के बरेली रिपोर्टर ने शिशु संरक्षण और बाल स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की ज़मीनी हक़ीक़त जानी तो केवल सफेद हाथी साबित हुई।ताज़े आंकड़ों को देखे तो बरेली और देहात छेत्र में बाल स्वास्थ्य की लापरवाही के चलते 6 महीनों में ही 234 शिशुओं की मौतों का चौकाने वाले मामले हुए।