Bareilly serial killer:अकेली महिला को देख प्रपोज करता और फिर साड़ी से गला दबाता,चढ़ा पुलिस के हत्थेPunjabkesari TV
4 months ago #bareilly #uppolice
उत्तर प्रदेश के बरेली में जिस सीरियल किलर की गिरफ्तारी हुई है, उसके कारनामों से सभी हैरान हैं. वो अधेड़ उम्र की महिलाओं को अकेले देखकर उन्हें प्रपोज करता था और जब महिला उसके प्रस्ताव को ठुकरा देती तो उसे इतना गुस्सा आता कि वो उसकी जान तक ले लेता. वो पहले महिला का गला दबाकर मार डालता और फिर साड़ी से गर्दन में गांठ बांध देता ताकि उसके जिंदा रहने की कोई गुंजाइश न रहे.