Bareilly गोलीकांड का मुख्य आरोपी Rajiv Rana गिरफ्तार, आरोपी के होटल और ऑफिस पर भी चला BulldozerPunjabkesari TV
5 months ago #BareillyNews #BreakingNews #BareillyGangwar #BareillyFiringNews #UttarPradeshNews
बरेली गोलीकांड में बीडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बीडीए की टीम ने उस गोलीकांड के आरोपी राजीव राणा के होटल और ऑफिस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया है। कार्रवाई से पहले राना के होटल और ऑफिस के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया और इसके साथ ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के चलते पुलिस ने आसपास की दुकानों को भी बंद करा दिया। बुलडोजर कार्रवाई के साथ ही घटना के मुख्य आरोपी राजीव राणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।