Uttar Pradesh

UP News: Fake Intelligence कंपनी खोलकर युवाओं को करता था टारगेट, पुलिस ने छापा मार किया गिरफ्तारPunjabkesari TV

3 days ago

पुलिस की गिरफ्त में दिख रहा ये शख्स विजय है...इसने एक ऐसा जाल बिछाया जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग है...12वीं फेल विजय ने खुद को भारत सरकार के खुफिया नेटवर्क का डायरेक्टर बताकर लोगों को खूब फंसाया...उसने ऐसा खतरनाक चक्रव्यूह रचा जिसमें लोग फंसते चले गए... और लोगों को एहसास तक नहीं हुआ...लेकिन विजय पुलिस की नजरों से नहीं बच सका और अब सलाखों के पीछे है...