Uttar Pradesh

Bahraich के बाद Barabanki में भेड़िए का आतंक, डर से बच्चों की School जाना किया बंदPunjabkesari TV

4 months ago

बाराबंकी जिले के अलग-अलग इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है...;जंगली जानवरों अब तक कई बकरियों और बछड़ों को अपना शिकार बना चुके हैं...जबकि एक महिला भी इनके हमले में बुरी तरह घायल हो गई....ग्रामीणों का दावा है कि यह जंगली जानवर कोई और नहीं बल्कि भेड़िया है...जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल है...जंगली जानवरों के आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि....अभिभावक अब बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं.....जिसके चलते स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो गई है..