Teaching के बहाने छात्राओं से teacher करता था अश्लील हरकत, अभिभावकों ने school में किया हंगामाPunjabkesari TV
3 hours ago बाराबंकी जिले में पूरेडलई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। इसको लेकर बृहस्पतिवार को अभिभावकों ने स्कूल परिसर में जाकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया।