Loksabha Election 2024: एक नजर बाराबंकी सीट पर ।। Barabanki Lok Sabha SeatPunjabkesari TV
8 months ago उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक बाराबंकी लोकसभा सीट है... राजधानी लखनऊ से सटी यह सीट काफी अहम मानी जाती है... तमाम दलों की नजर इस सीट को जीतने पर रहती है... हालांकि यह सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित है... मगर इस वर्ग के दिग्गज चेहरे इस सीट पर चुनावी मैदान में उतरते रहे हैं... अगर बात इस सीट के इतिहास की करें, तो साल 1952 के पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहनलाल सक्सेना इस सीट पर सांसद चुने गए थे... साल 1957 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राम सेवक यादव ने जीत दर्ज की थी... वहीं साल 1962 में राम सेवक यादव सोशलिस्ट पार्टी से सांसद चुने गए थे... साल 1967 के चुनाव में भी राम सेवक यादव ही यहां से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से जीते थे... इस जीत के साथ ही राम सेवक ने इस सीट पर लगातार तीन बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई थी... लेकिन साल 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर वापसी की थी... कांग्रेस उम्मीदवार रूद्र प्रताप सिंह यहां से गाय-बछड़ा के निशान पर सांसद बने थे...