Uttar Pradesh

UP Good News: ‘ऑपरेशन खोज’ चलाकर Police ने बरामद की मूक-बधिर लड़की, ढाई से पहले बिछड़ गई थी, परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थीPunjabkesari TV

2 months ago

#Cmyogiadityanath #news #ips #upnews #upADG #NEWS #homedepartment #dial112 #uppolice112 #barabanki #barabankipolice #barabankinews #upgovernment #yogiadityanath #up #barabankisp #barabankidm #IAS #yogiadityanath #uppolice #up #up news #policedepartment

बाराबंकी जिले में करीब ढाई साल पहले संदिग्ध हालात में गायब हुई मूक-बधिर युवती को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। युवती के लापता होने के बाद परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। यह एफआईआर 19 मई 2022 को दिनेश चंद्र ने फतेहपुर थाने में दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मूक-बधिर बेटी को उसके ससुराल वालों ने अपहरण कर हत्या कर दी। अब युवती मिल चुकी है और परिवार में खुशी की लहर है।