Lucknow: Hrithik Pandey की हत्या में जाति का कनेक्शन, हत्यारे BJP MLA Rajeshwar Singh के करीबी ?Punjabkesari TV
5 months ago आम चुनाव के बाद से यूपी में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है...; कुछ मामले तो ऐसे भी आए हैं, जिनमें बीजेपी नेताओं का सीधा कनेक्शन सामने आ रहा है...; इतना ही नहीं हत्या और अपहरण की घटनाओं के तार भी यूपी में सत्ता के लोगों से जुड़ रहे हैं...; जिससे सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं...; वहीं, ऐसे मामलों में पुलिस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है...; घटनाओं को जातीय आधार भी जोड़ा जा रहा है...;