Uttar Pradesh

Baghpat : हिन्दूस्तान का बलूच बोला- ‘खत्म हो पाकिस्तान’, पीएम मोदी से बलूचिस्तान को आजाद कराने की मांग कीPunjabkesari TV

3 hours ago

 Baghpat : हिन्दूस्तान का बलूच बोला- ‘खत्म हो पाकिस्तान’, पीएम मोदी से बलूचिस्तान को आजाद कराने की मांग की

#baghpat #balooch #pmmodi

 

बागपत जिले के बिलौचपुरा गांव में हुई बलूचों की पंचायत में पाकिस्तान के अत्याचारों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया। पंचायत में बलूचों ने मोदी सरकार से अपील की कि वे बलूचिस्तान की आज़ादी की लड़ाई में बलूचों का साथ दें और अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को और मजबूती से उठाएं। बिलौचपुरा के बलूचों ने कहा कि पाकिस्तान बलूचिस्तान पर जबरन कब्जा जमाए हुए है और वहां के लोगों पर अमानवीय अत्याचार कर रहा है। "उन्हें  मोदी जी की जरूरत है। अगर भारत खुलकर हमारा समर्थन करे तो बलूचिस्तान जल्द ही आज़ाद हो सकता है।