Ballia में गंगा नदी ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी, सड़के हुई जलमग्न|UP News|TOP News|Punjabkesari TV
3 months ago तस्वीरें उत्तर प्रदेश की बलिया जिले है....जहां बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गई है..गली मोहल्लों में पानी भर गया. घरों में नालियों का गंदा पानी घुस गया है....हालात इतने बिगड़ गए है कि लोगों आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है...
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद बलिया में गंगा नदी ने जमकर कहर बरपाया है...यहां गंगा का जलस्तर खतरे के लाल निशान को पार कर गया है... जिसके बाद गंगा का पानी गांवों और शहरी क्षेत्रों के निचले इलाकों में घुसना शुरू हो गया है....जिले के 15 से 16 गांवों में बाढ़ जैसे हालात है..तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते है कि लोग किस कदर परेशान होंगे...