Loksabha Election 2024: एक नजर बलिया लोकसभा सीट पर ।। Ballia Lok Sabha Seat.Punjabkesari TV
6 months ago उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक बलिया लोकसभा सीट है... यह क्षेत्र पूर्वी यूपी में बिहार से सटा हुआ जिला है... इसको बागी बलिया के नाम से भी जाना जाता है... यहां कई ऋषि महात्माओं का आश्रम हुआ करता था... इसके अलावा यह क्षेत्र पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर से भी पहचान रखता है... इस धरती से कई क्रांतिकारी जन्में हैं, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है... इनमें मंगल पांडेय, चित्तू पांडेय, जय प्रकाश नारायण, हजारी प्रसाद द्विवेदी जैसे नाम शामिल हैं... इसके अलावा यह भी माना जाता है कि महान ऋषि जमदग्नि, वाल्मीकि, भृगु और दुर्वासा आदि ऋषियों के आश्रम यही पर थे... बलिया पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की कर्मभूमि के रूप में भी जाना जाता है....गंगा और सरयू नदी के किनारे बसा यह शहर अपने आप में कई सारे राजनीतिक और पौराणिक इतिहास समेटे हुए है...