Uttar Pradesh

Ballia में गंगा नदी ने मचाई तबाही, जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानीPunjabkesari TV

3 months ago

#BalliaNews   #GangaRiver   #FloodNews   #ViralVideo   #LatestNews   #UttarPradeshNews

बलिया में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का पानी पूरी तरह समा गया है...जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है....गांव की सड़कें, गलियां पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं...यहां तक की कितने घरों में भी भर गया....और अब आलम ये है कि जिला प्रशासन द्वारा मुनादी कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है.