Tiranga Yatra:Bahraich में शहीदों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा, उमड़ा जनसैलाबPunjabkesari TV
5 months ago देश भर में शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है...;उसी कड़ी में यूपी के बहराइच जिले में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया... बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर अरुण वीर सिंह ने इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया... यात्रा शुरू होते-होते ही जनसैलाब में तब्दील हो गई...हजारों लोगों ने इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया...;बता दें कि भव्य तिरंगा यात्रा के माध्यम से सभी आम जन मानस को शांति और भाईचारे का संदेश देते हुए करण वीर सिंह ने सरहद पर शहीद हुए भारतीय सेना के जवान शहीद सर्वजीत सिंह के गांव पर पैतृक आवास पर जाकर उनके माता पिता और पारिवारिक जनों से मिल कर सांत्वना दी और अपनी ओर से उन्हें से उन्हें उपहार स्वरूप भेंट दी...इस कार्यक्रम के दौरान शहीद सर्वजीत सिंह को याद करके सभी की आंखे नम हो गई...