E-Rickshaw से घर लौट रही युवती के साथ गैंगरेप, लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हुआ आरोपी, हालत नाजुकPunjabkesari TV
1 year ago यूपी में सरकार की सख्ती के बावजूद महिला सुरक्षा के दावे फेल हो रहे हैं...आए दिन रेप की वारदात यूपी पुलिस के दावों की पोल खोल रही है...ताजा मामला, यूपी के बहराइच जिले का है...जहां अपने घर लौट रही युवती के साथ ई-रिक्शा चालक और उसके एक साथ ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया...और युवती को लहूलुहान हालत में शुक्रवार सुबह महिला जिला अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गया...डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची..जिसके बाद युवती की मां की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया...पीड़िता की हालत नाजुक है वहीं, पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है...