Neera Arya पहली महिला जासूस जिसने Netaji को बचाने के लिए कर दी पति की हत्या,Bose ने 'नागिन' से नवाजाPunjabkesari TV
5 months ago नीरा आर्या को भारत की पहली महिला जासूस कहा जाता है। यह नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में रानी झांसी रेजीमेंट की सिपाही थीं। इन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ कई बार जासूसी की और सफल रहीं। एकबार तो नेताजी को बचाने के लिए पति को ही कुर्बान कर दिया।