UP News: प्रेमी के साथ हुई थी फरार, अब खेत में मिली सुमन की लाशPunjabkesari TV
1 month ago बिनौली की रहने वाली सुमन का पड़ोस के ही नीरज के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पता चलने पर परिजनों ने सुमन की बंदिशें बढ़ा दी थी। 23 नवंबर को कृष्ण निवासी सोनीपत के साथ उसकी शादी कर दी। बताया कि इसके बाद भी सुमन ने नीरज से बातचीत बंद नहीं की। मायके में आने के बाद सुमन चार दिन पहले नीरज के साथ फरार हो गई। अब सुमन की हत्या हो गई है।