Ballia News: गांवों ने लगाया चोरी का आरोप तो बदनामी की डर से युवक ने पिया जहर, वीडियो भी बनायाPunjabkesari TV
3 months ago मैं परेशान हो चुका हूं...अब थाने में जाकर जहर खाकर आत्महत्या करुंगा...जहर खाने से पहले ये शब्द थे, इस युवक के....इस युवक को गांव के कुछ लोगों ने इतना परेशान किया..... कि उसे आत्महत्या हत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा...
मामला सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र का एक गांव का है..जहां राजू नाम के इस युवक ने गांव के कुछ लोगों से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया...जहर पीने से पहले युवक ने वीडियो भी बनाया... वीडियो में युवक बोल रहा है कि उसे झूठे चोरी के आरोप में फंसाया जा रहा है...वीडियो में वो गांव के तीन लोगों के नाम भी ले रहा है...वीडियो में युवक बोल रहा कि बार-बार पुलिस मुझे थाने बुला रही है.... इस लिए परेशान होकर मैं जान देने जा रहा हूं