Uttar Pradesh

Bijnor- बदमाश Shubham ने मां के साथ थाने पहुंचकर किया सरेंडरPunjabkesari TV

2 months ago

अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल का अपहरण करने के बाद फिरौती वसूलने वाले गैंग में शामिल शुभम ने शहर कोतवाली में पहुंचकर सरेंडर कर दिया....आरोपी अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और गेट के अंदर घुसते ही दोनों हाथ ऊपर उठा लिए...दोनों मां-बेटे एनकाउंटर नहीं करने की गुहार लगाते रहे.... बता दें कि शुभम से पहले अंकित पहाड़ी ने भी इसी अंदाज में वीडियो वायरल कर थाने में सरेंडर कर दिया था....