Jama Masjid Vs Neelkanth Mahadev Vivad : 10 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई, देखिए क्या बोले हिन्दू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के लोगPunjabkesari TV
1 month ago मंदिर है या मस्जिद...यहां पहले पूजा होती....यहां शुरू से ही अजान होती थी....दलील के बाद दलील....कभी हिन्दू पक्ष से तो कभी मुस्लिम पक्ष से...देशभर की कई अदालतों को भी ये सुनने की आदत सी हो गई है...हाल-फिलहाल की बात करें तो देशभर में कोई ऐसा कोना नहीं जहां मंदिर-मस्जिद की बहस पर चर्चा न हो रही हो...बीते महीने और इस माह के शुरूआती हफ्ते को ही देख लें... पहले संभल में मस्जिद के मंदिर होने के दावे को लेकर सर्वे हुआ...हिंसा की आग भड़की...लोगों की मौत हुई....संभल की हिंसा की आग अभी ठीक से बुझी भी नहीं है कि अब बदायूं की जामा मस्जिद को नीलकंठ महादेव मंदिर बताया जा रहा है....बदायूं की जामा मस्जिद कभी मंदिर था या नहीं, ये तो शोध का विषय है...लेकिन, जिस तरीके से जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर पर बयानबाजी और दावे किए जा रहे हैं...उसने यूपी सहित देशभर में एक नई बहस को छेड़ दिया है...जिसकी गूंज आज बदायूं की जिला अदालत में सुनवाई टलने की वजह से तो नहीं सुनी जा सकी....लेकिन, अदालत के बाहर इसको लेकर हिन्दू पक्ष और मुस्लिम पक्ष आमने-सामने आए...उन्होंने अपनी-अपनी दलीलें दी....