Hardoi: RTO ऑफिस के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरलPunjabkesari TV
4 months ago भले ही यूपी में जीरो टॉलरेंस के लाख दावे किए जाएं.. लेकिन सरकारी दफ्तरों में रिश्वत का खेल रुकने नाम नहीं ले रहा है.. ताजा मामला हरदोई जिले से सामने आया है.. जिसमें आरटीओ ऑफिस में तैनात बाबू खुलेआम रिश्वत ले रहा है.. बाबू का पैसे लेते यह वीडियो बनाकर वायरल किया गया है.. जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और योगी सरकार में सिस्टम की पोल खोल रहा है..