Ayodhya: RamNagri बन रही Solar City, 40 मेगावाट का लग रहा सोलर प्लांट, देखें Video| Pran Parthistha| Ram Mandir|Punjabkesari TV
11 months ago #Ayodhya #SolarCity #RamMandir
Suryavanshi King: अयोध्या के नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया, "अयोध्या प्रभु राम की नगरी है और भगवान राम सूर्यवंश के राजा थे. इससे प्रेरित होकर हम अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रहे हैं. हम प्रमुखता 43.3MW का सोलर प्लांट लगा रहे हैं जो निर्माणाधीन है. 800 सोलर लाइट्स लगाई गई हैं. 150 सोलर हाईमास्ट लगाए गए हैं. जल्द ही अयोध्या अपनी आवश्यकता का बहुत बड़ा प्रतिशत सोलर एनर्जी से प्राप्त करेगा.