UP: Ramnavmi पर रामलला पहनेंगे विशेष पोशाक, अस्थाई Mandir में होगा अंतिम जन्मोत्सवPunjabkesari TV
1 year ago श्री राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के वस्त्र का रंग दिन के अनुसार बदलता रहता है...; रामलला रविवार को गुलाबी, सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम और शनिवार को नीला वस्त्र धारण करते हैं...; इस बार की रामनवमी 30 मार्च को है जिस दिन गुरुवार है इस दिन रामलला को पीले वस्त्र पहनाए जाते हैं...; हालांकि दिन कोई भी हो रामनवमी के दिन रामलला को पीले वस्त्र ही पहनाए जाते हैं, क्योंकि पीले वस्त्र को शुभ माना जाता है और खास दिन पर ग्रह नक्षत्रों के अनुकूल भी होता है...;