Ayodhya: राम कथा Museum देख सकेंगे श्रद्धालु, प्रभु राम से जुड़ी हर यादें हो जाएंगी ताजाPunjabkesari TV
1 day ago 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद रामलला अयोध्या में बन रहे दिव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो चुके हैं... जिसके बाद से पूरी दुनिया के राम भक्तों की नजरें अयोध्या धाम की ओर हैं...राम भक्त उत्साहित हैं, प्रफुल्लित हैं... हो भी क्यों न, मंदिर में भगवान राम के विराजमान होने से हिंदुत्व का अभिमान बढ़ा है...साथ ही सनातन धर्म का गौरव भी बढ़ा है...