Maha Kumbh को लेकर Prayagraj ही नहीं भगवान Ram की नगरी Ayodhya में भी अंतिम दौर में तैयारियांPunjabkesari TV
2 months ago 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में ही नहीं, बल्कि भगवान राम की नगरी अयोध्या में भी तैयारियां अंतिम दौर में है...दरअसल, इसकी बड़ी वजह है प्रयागराज में स्नान के बाद हजारों श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की संभावना है... इसी दौरान अयोध्या में बसंत पंचमी और मकर संक्रांति के मेले भी हैं...जिसमें बड़ी संख्या में हर साल श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते है...जो पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाते हैं और इस बार तो संख्या और बढ़ने वाली है क्योंकि हर कोई प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन भी करना चाहेगा...