Uttar Pradesh

MNNIT ने बनाई भारत की पहली मानव रहित कार, बीटेक छात्रों ने किया है तैयारPunjabkesari TV

2 years ago

प्रयागराज का मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एक बार फिर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है...;संस्थान के बीटेक विभाग के 20 छात्रों ने एक ऐसी कार का आविष्कार किया है जो बिना ड्राइवर के चलेगी...;हालांकि, पहले चरण में परीक्षण सफल होने के बाद संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर आर एस वर्मा ने खुशी जाहिर की...;छात्र अमित गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम एक किट बना रहीं हैं जो किसी भी गाड़ी में फिट हो जाए ताकि हर एक गाड़ी मानव रहित हो...अमित ने बताया कि भारत के अलावा कई देशों में इस तरह की कार का आविष्कार हो चुका है पीएम मोदी की बातों को ध्यान में रखते हुए डिजिटल इंडिया और स्टार्ट up इंडिया के तहत इस कार को तैयार किया गया है...