‘Government चाहती तो हिंसा नहीं होती..’, Sambhal violence को लेकर फिर BJP पर बरसे Akhilesh YadavPunjabkesari TV
1 month ago ‘Government चाहती तो हिंसा नहीं होती..’, Sambhal violence को लेकर फिर BJP पर बरसे Akhilesh Yadav
#AuraiyaNews #AkhileshYadav #SambhalViolence #BJP
औरैया में सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे...जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान संभल हिंसा का जिक्र करते हुए बीजेपी को जमकर खरी खोटी सुनाई...उन्होंने कहा कि संभल की हिंसा सरकार की नाकामी का नतीजा है...अखिलेश का कहना है कि सरकार अगर चाहती तो हिंसा नहीं होती..उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर भी खूब तंज कसा।