Bank ने गरीब के घर पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस,बुजुर्ग महिला ने कहा-हमने नहीं लिया कोई लोन |MeerutPunjabkesari TV
2 months ago यूपी में गजब का खेल हो रहा है...कभी बिजली विभाग की तरफ से गरीबों को लाखों का बिल भेज दिया जा है तो कभी बैंक गरीबों के घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर जाती है... हद तो तब हो जाती है जब पता चलता है कि जिस घर पर नोटिस चस्पा हुआ है उस घर के लोगों ने कभी लोन लिया ही नहीं...जी हां ये अजीबोगरीब मामला सामने आया है यूपी के मेरठ जिले से, जहां एसएसपी के दरबार में एक बुज़ुर्ग महिला ने गुहार लगाई है कि उसने बैंक से कोई लोन लिया ही नहीं इसके बावजूद भी बैंक इस बुज़ुर्ग महिला की संपत्ति पर कब्जा कर उसके मकान की कुर्की करने का नोटिस चस्पा कर गया है...