Uttar Pradesh

ATM में स्केल डाल पर निकाल रहे आपके पैसे, अगर विड्राल वाली जगह से न निकले कैश तो करें शिकायत...Punjabkesari TV

3 months ago

एटीएम मशीन में डालकर बैलेंस चेक की पर्ची निकालता है...तभी इसका एक साथी एटीएम के बाहर खड़ा रहता है...अंदर एटीएम के पास खड़ा युवक पर्ची निकालने के बाद इधर उधर देखता है...और एटीएम के बाहर पैसे निकालने लिए खड़े शख्स को पैसे निकालने के लिए अंदर बुलाता है... अंदर आया शख्स अपना पैसा निकालता है और चला जाता है.... इस दौरान सफेद शर्ट वाला युवक एटीएम के अंदर ही खड़ा रह कर एटीएम में तांकझांक करता रहता है...जैसे ही तीसरा शख्स अपना पैसा निकाल कर एटीएम से बाहर जाता है...सफेद शर्ट वाला युवक फिर से एटीएम मशीन के सामने खड़ा होकर पैसे निकालने आए शख्स  के बाहर जाने का इंतजार करने लगता है...जैसे ही वो बाहर जाता है...तो सफेद शर्ट वाला युवक अपनी पैंट के जेब से एक स्केल निकालता है और एटीएम को विड्राल वाली जगह पर उसे फंसाने की कोशिश करता है...