Atiq Ahmed की करोड़ों की जमीन कुर्क, यमुना नदी के पास बनवाना चाहता था शानदार Farm housePunjabkesari TV
4 months ago प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की एक बेशकीमती जमीन को कुर्क कर लिया.अतीक अहमद की ये ज़मीन यमुना नदी से बिल्कुल पास में है और उसने इस जमीन को दूसरे के नाम पर ले रखी थी.पुलिस की जांच में सामने आया कि 6 करोड़ की इस जमीन पर अतीक नदी किनारे अपना फार्म हाउस बनवाना चाहता था.पुलिस ने जमीन को कुर्क करके इस पर सरकारी बोर्ड लगवा कर डुगडुगी पिटवा दी.