योगी सरकार के फरमान का विरोध… AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi को मिली जान से मारने की धमकीPunjabkesari TV
5 months ago योगी सरकार के कावड़ यात्रा पर नए फरमान को लेकर सियासी घमासान मचा है.. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी को धमकी मिलने की बात भी सामने आई है.. जिसकी पुष्टि खुद एआईएमआईएम चीफ ने अपने ट्वीट से की है.. जिसमें उन्होंने योगी सरकार का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी है.. इससे एक और नया सियासी तूफान खड़ा हो सकता है.. ओवैसी का शुमार संसद के वरिष्ठ सदस्यों में होता है.. और उनके बयानों को पसंद करने वालों की देश में बड़ी तादाद है.. आइए सुनते हैं योगी के फैसले पर ओवैसी ने क्या बोला..