Mirzapur में Ashok Vijayadashami का आयोजन, विजयदशमी पर निकाली गई धम्म यात्राPunjabkesari TV
2 months ago बीते दिन देशभर में विजयदशमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया...साथ ही देश के सभी रामलीला मैदानों रामलीला मंचन के बाद रावण के पुतले का दहन किया गया...जनपद मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र के पंचशील नगर बेलाही गांव में भी बौद्ध महोत्सव और सम्राट अशोक विजयदशमी पर्व का आयोजन किया गया...जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छानबे विधानसभा की विधायक रिंकी कोल पहुंची...इस दौरान सर्वप्रथम धम्म यात्रा निकाला गया....जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.