Agra: Taj Mahal की देखरेख का मामला गरमाया, Akhilesh Yadav के बाद Ashfaq Saifi ने उठाए गंभीर सवालPunjabkesari TV
3 months ago #AshfaqSaifi #TajMahalAgra #ASIDirectorGeneral
दुनिया के सात अजूबों में एक ताजमहल के रखरखाव पर राजनीति गरमाती जा रही है.. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद से इस मुद्दे पर सूबे की सियासत तेज हो चली है.. सपा के सुर में सुर मिलाते हुए अब यूपी अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन अशफाक सैफी ने ताजमहल और लाल किला समेत आगरा की ऐतिहासिक इमारतों की देखरेख को लेकर सवाल उठा दिए हैं.. सैफी ने एएसआई के अधिकारियों पर सरकारी धन के गबन और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए हैं.. भारतीय पुरातत्व विभाग महानिदेशक को पत्र लेकर आगरा में तैनात विभागीय अधिकारियों की संपत्ति की जांच की मांग उठाई है..