Uttar Pradesh

Arun Govil के शपथ लेते ही हाथ जोड़कर क्यों खड़े हो गए सपा सांसद Awadhesh Prasad ?Punjabkesari TV

5 months ago

#ArunGovil   #AwadheshPrasad  #Parliamentsession  #UttarPradeshNews

अरुण गोविल ने संस्कृत में लिया शपथ। अरुण गोविल शपथ के लिए मंच की ओर बढ़ते हैं तो जहां एक ओर सपा के सांसद टौंट करते हैं। तो वहीं दूसरी ओर अरुण गोविल संस्कृत में शपथ ग्रहण कर जय श्री राम का नारा लगा पूरे सदन का माहौल ही बल देते हैं। इस दौरान अरुण गोविल द्वारा जय श्री राम का नारा लगाते ही विपक्ष के सांसद जय अवधेश का नारा लगाने लगते हैं। जिसके बाद फैजाबाद से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं।