Uttar Pradesh

Congress नेता Arfa Khanum का योगी पर तंज, ‘चौराहों पर नहीं मिला Yamraj, UP अपराध में नंबर-वन’Punjabkesari TV

3 months ago

#ArfaKhanum #Lucknow #CMYogi

रविवार को लखनऊ प्रदेश मुख्यालय पर महिला कांग्रेस का 40वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.. इस अवसर पर संगठन के सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई.. महिलाओं की ऑनलाइन सदस्यता के लिए ऐप लॉन्च किया गया.. यहां प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेत्री आरफा खानम ने महिलाओं की एकता पर बल दिया.. यूपी में बढ़ते महिला अपराध के मामलों पर योगी सरकार को जमकर घेरा.. आरफा ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि अपराध में यूपी आज नंबर-1 है.. लेकिन चौराहों पर अपराधियों को यमराज नहीं मिल रहे हैं.. जिससे भाजपा सरकार के खोखले दावों की कलई खुल रही है..