निजी कार्यक्रम में शिरकत करने Noida पहुंची Aparna Yadav,महाकुंभ को लेकर विपक्ष पर बोला जोरदार हमलाPunjabkesari TV
1 month ago उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव नोएडा पहुंची...;जहां पर अपर्णा यादव का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया...इस दौरान अपर्णा यादव ने कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर सबके सामने रखी...अपर्णा यादव ने बिहार चुनाव पर खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होगी....वहीं कुंभ के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बुराई कर रहे थे अब समय बढ़ाने की बात कर रहे हैं.... इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो छुप कर संगम में डुबकी लगाई....कुंभ में योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए काफी बेहतर व्यवस्था की थी...सीएम योगी आदित्यनाथ के लगातार प्रयासों और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कुंभ में कोई भी दंगा नहीं हुआ है.....वहीं अपर्णा यादव ने आगे कहा कि महिला आयोग की कार्यप्रणाली में जितने भी अधिकारी नियुक्त हैं...वे सभी और मैं खुद भी सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काफी एक्टिव होकर निर्देशों का पालन कर रही हूं...महाकुंभ बहुत ही अद्भुत और दिव्य था....इस बीच मुझे तीन बार त्रिवेणी में जाने का अवसर मिला...मैं भाग्यशाली हूं कि मैं महाकुंभ में अपने परिवार को भी स्नान करा पाईं....