भीड़ में प्लान के तहत जहरीली गैस स्प्रे की गई’, वकील AP Sing ने किया दावा | Breaking NewsPunjabkesari TV
5 months ago भीड़ में प्लान के तहत जहरीली गैस स्प्रे की गई’, वकील AP Sing ने किया दावा | Breaking News
हाथरस (Hathras) में सत्संग के दौरान हुए हादसे में एक नया मोड़ आया है। इस मामले में बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह (AP Singh) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये हादसा एक बहुत बड़ी साजिश थी। भीड़ में प्लान के तहत जहरीली गैस स्प्रे की गई।