Mahakumbh : 18 साल का अनोखा तप, धुनि के बीच बैठकर की जाती है कड़ी तपस्याPunjabkesari TV
1 day ago संगम की रेती पर बसंत के आगमन के साथ ही महात्यागी संतों की निराली तपस्या की शुरुआत हो गई है...महाकुंभ में बसा तपस्वी नगर इसका केंद्र बना हुआ है...तपस्वी नगर के शिविरों में त्यागी परंपरा के संत पंच अग्नि तपस्या में लीन है...