Uttar Pradesh

Haridwar से पेट के बल शिवभक्त लाया Kanwad, 40 दिन में तय की 20 किलोमीटर की यात्राPunjabkesari TV

2 months ago

सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाती है...देश के तमाम शिवभक्त इस पावन महीने में अपने घर से कांवड़ लेकर देश के अलग-अलग शिवमंदिरों में जाकर अपने आराध्य भगवान भोले नाथ का दर्शन और जलाभिषेक करते हैं...लेकिन इन सभी कांवड़ यात्राओं में सबसे कष्टदाई कांवड़ यात्रा दंडवत कांवड़ यात्रा कही जाती है...इस यात्रा में भक्त नदी से जल उठाने के बाद लेट कर अपनी मंजिल तक यानी भगवान भोलेनाथ के दरबार में पहुंचता है...इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में भी एक भक्त 40 दिन में 20 किलोमीटर ऐसे ही दंडवत पेट के बल हापुड़ पहुंचा...