Uttar Pradesh

Kaushambi: टीचर ने डंडा मार छात्र को किया अंधा, सुलह के नाम पर पकड़ाया 10 लाख का फर्जी चेकPunjabkesari TV

2 months ago

मंझनपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवारी के हेड अध्यापक शैलेंद्र तिवारी ने एक छात्र को डंडा फेंक कर मारा...डंडा छात्र आदित्य कुशवाहा के बांई आंख में लगा, जिससे आदित्य के आंखों की रौशनी चली गई....छात्र का अब तक दो बार ऑपरेशन कराया जा चुका है लेकिन डॉक्टरों ने भी छात्र के आंख की रौशनी वापस लाने में हाथ खडे़ कर दिए...अब पीड़ित छात्र की मां ने न्याय की गुहार के लिए सीडब्लूसी का दरवाजा खटखटाया है...इससे पहले शिक्षक ने मामले में सुलह समझौता के लिए पीड़ित परिवार को 10 लाख का फर्जी चेक थमा दिया था....