मानव और वन्य जीव प्राणी के बीच संवाद, सहारनपुर के अरुण की कहानी लोगों को कर रही है प्रेरितPunjabkesari TV
2 days ago तस्वीर में दिख रहा ये शख्स है अरुण... सहारनपुर के नराली गांव के रहने वाले अरुण की इलाके में खूब चर्चा हो रही है... वजह पशु,पक्षियों को लेकर उनका स्वभाव... 25 वर्षीय अरुण कुमार और दो मोरों की दोस्ती की कहानी हर किसी को हैरान कर रही है... यह कहानी है बचपन से शुरू हुए एक अनोखे रिश्ते की, जो मानव और वन्यजीव के बीच प्रेम और विश्वास की मिसाल बन चुकी है... दिल को छू लेने वाली इस कहानी को हर कोई जानना चाहता है... नराली गांव के एक साधारण युवक, जिनका मोरों के साथ रिश्ता बचपन से शुरू हुआ.... अरुण बताते हैं कि उन्होंने मोरों को जन्म से पाला-पोसा खाना खिलाना शुरू किया...आज धीरे-धीरे यह आदत एक गहरे रिश्ते में बदल गई...