Uttar Pradesh

Sambhal News: प्राचीन मिट्टी के बर्तन और सिक्के मिलने से चर्चा में संभल, प्रशासन ने कब्जे में लियाPunjabkesari TV

1 day ago

संभल में खुदाई के दौरान एएसआई को प्राचीन मिट्टी के बर्तन और सिक्के मिले हैं। 68 तीर्थ और 19 कूपों की नगरी में संरक्षित समाधि स्थल वाले अलीपुर खुर्द के अमरपति खेड़ा में खुदाई चल रही है। इसी दौरान एएसआई आनी भारतीय पुरातात्विक विभाग को सालों पुराने सिक्के और मिट्टी के बर्तन मिले। जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई। एसडीएम ने साइट का दौरा किया और इन ऐतिहासिक पूंजी को अपने कब्जे में ले लिया। सिक्के और बर्तन की संख्या 300 से 400 बताई गई।