Amroha sugar mill के शुभारंभ होते ही गरमाई सियासत, SP MLA को नहीं मिला invitation, DM ने क्या कहा ?Punjabkesari TV
1 month ago अमरोहा में दि किसान सहकारी चीनी मिल्स कालाखेड़ा हसनपुर के पेराई सत्र का शुभारंभ होते ही एक नई राजनीति तेज हो गई है...दरअसल, चीनी मिल की ओर से छापे गए निमंत्रण पत्र पर मौजूदा सपा विधायक समरपाल सिंह का नाम नदारद रहा...जिसके चलते सपा विधायक शुभारंभ कार्यक्रम से नदारत रहे...अब इस मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है...सपा विधायक ने कार्यक्रम से पहले प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ाते हुए मिल प्रबंधन को आईना भी दिखाया था...इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले को लेकर यूपी के गन्ना मंत्री से फोन पर आपत्ति भी दर्ज कराई....मगर, इसके बावजूद सपा विधायक को कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला...आपको बता दें कि चीनी मिल्स के पेराई सत्र का उद्घाटन डीएम निधि गुप्ता वत्स और सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने किया...इस दौरान कार्यक्रम में कई बीजेपी नेता मौजूद रहे....सपा विधायक का आरोप है कि उन्हें बीजेपी नेताओं के इशारे पर कार्यक्रम से दूर रखा गया...वहीं, सपा विधायक के आरोपों को लेकर सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने क्या कुछ कहा सुनिए...